A government official speaking at an appointment letter distribution ceremony, standing at a podium with floral decoration.
Appointment letter distribution program held in Jharkhand, marking a major employment initiative.

झारखंड में 29 नवंबर को 10 हजार नियुक्तियाँ: CM हेमंत सोरेन देंगे नियुक्ति पत्र

झारखंड में 29 नवंबर को मिलेगा रोजगार का बड़ा तोहफा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देंगे 10 हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र

झारखंड सरकार रोजगार सृजन के अपने वादे को पूरा करने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है। राज्य में 29 नवंबर को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगभग 10 हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। इस आयोजन के साथ ही ‘आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार’ कार्यक्रम का समापन भी होगा, जो 18 नवंबर से प्रारंभ होने जा रहा है। साथ ही यह अवसर हेमंत सोरेन सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले वर्ष के समापन का भी प्रतीक होगा।

सहायक आचार्यों को मिलेगा सबसे अधिक लाभ

इस नियुक्ति दिवस में सबसे अधिक लाभ शिक्षा विभाग के अभ्यर्थियों को मिलेगा। करीब आठ हजार सहायक आचार्यों को इस दिन नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। इसमें इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक शिक्षक, स्नातक प्रशिक्षित सहायक शिक्षक (गणित–विज्ञान, भाषा एवं सामाजिक विज्ञान) शामिल होंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले राज्य सरकार दो चरणों में 1218 सहायक आचार्यों को नियुक्ति पत्र दे चुकी है।

जेपीएससी अभ्यर्थियों को भी मिलेगा सम्मान

इस कार्यक्रम में झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से चयनित 342 अभ्यर्थियों को भी नियुक्ति पत्र दिए जाने की संभावना है। इससे राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था को नए और युवा अधिकारियों का योगदान मिलेगा।

स्वास्थ्य और अन्य विभागों में भी नियुक्ति

शिक्षा और प्रशासनिक सेवाओं के अलावा स्वास्थ्य विभाग में दंत चिकित्सकों सहित विभिन्न अन्य पदों के चयनित अभ्यर्थियों को भी नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।
उद्योग, कार्मिक, स्वास्थ्य तथा अन्य विभागों में विभिन्न पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को एक साथ नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे, जिससे राज्य सेवा में नए प्रतिभावानों का प्रवेश होगा।

कार्यक्रम स्थल बदला, तारीख तय

पहले यह आयोजन 6 नवंबर को सरायकेला में प्रस्तावित था, लेकिन अब इसे स्थगित कर 29 नवंबर को राजधानी रांची में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। यह अब राज्य स्तरीय कार्यक्रम का रूप ले चुका है, जिसमें हजारों अभ्यर्थियों के सपने पूरे होंगे और झारखंड में रोजगार सृजन की नई गति देखने को मिलेगी।

रोजगार देने में सरकार की गहरी प्रतिबद्धता

झारखंड सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और प्रशासनिक क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर नियुक्तियाँ कर रही है। यह आयोजन न केवल युवाओं के भविष्य को दिशा देगा, बल्कि राज्य में शिक्षा एवं प्रशासनिक ढांचे को और मजबूत करेगा। युवाओं में इस कार्यक्रम को लेकर उत्साह और आशा का माहौल है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *